*खनिज के पकड़े गए ट्रकों के बीच फंसा पदयात्रियों का डीजे, शाकुंभरी देवी पदयात्रा घंटो रही बाधित*
*बेहट(सहारनपुर)* आखिरकार वही हुआ जिसका अंदेशा था.
स्थानीय पुलिस व प्रशासन की लापरवाही के चलते सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों को जाने वाली पदयात्रा बाधित हो गई। दरअसल, पुलिस व प्रशासन द्वारा पकड़े गए खनिज से भरे वाहनों को कस्बे के शाकुम्भरी रोड पर दोनो ओर खड़ा किया गया है। जिससे इस मार्ग पर जहां जाम की स्थिति बनी रहती है वही कई बार गंभीर हादसे भी हो चुके है। इतना ही नही कस्बे सहित क्षेत्रीय लोग बार बार प्रशासन से गुहार लगा कर थक चुके है, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाइक रैली निकाल शाकुम्भरी देवी पदयात्रा का हवाला देते हुए रोड से अतिक्रमण कर रहे ट्रकों को हटाने की मांग की थी। बावजूद इसके
शाकुम्भरी रोड से खनिज के वाहनों को नहीं हटाया गया। जिसका परिणाम मंगलवार की सुबह देखने को मिला। सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी दर्शनों को जा रहे पदयात्रियों के जत्थे में शामिल डीजे कस्बे के शाकुंभरी रोड के दोनो ओर खड़े खनिज के ट्रकों के बीच फंस गया जिससे यहां जाम लग गया और यात्रा बाधित हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। पदयात्रियों ने इस दौरान जमकर हंगामा भी किया। आनन फानन में स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रकों को हटवाने में जुट गए।
*रिपोर्ट: आरिफ खटाणा
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment