*खारा पावर हाउस सहरनपुर*
*सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट का रिटायरमेंट कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया।*
*सहारनपुर*
*थाना मिर्जापुर क्षेत्र के खारा पावर हाउस पर तैनात*
*सीआईएसएफ यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार का रिटायरमेंट कार्यक्रम*
* बड़े धूमधाम से मनाया गया। आपको बताते चलें के सहारनपुर जिले के आखिरी छोर पर स्थित खारा पावर हाउस (उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की सीमा* पर)पर तैनात सीआईएसएफ यूनिट के असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार का आज दिनांक 31-08-2024 को रिटायरमेंट हुआ इस अवसर पर सीआईएसएफ के जवानों व अन्य अधिकारियों ने अपने सीनियर अधिकारी का रिटायरमेंट बड़े धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट श्री शिवेन्द्र कुमार ने कहा के सीआईएसएफ मेरा अपना परिवार है और इस परिवार से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला उसको मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा, मैंने लगभग 35-36 साल सीआईएसएफ में रहते हुए देश की सेवा की है और आगे भी जहां मेरी जरूरत पड़ेगी हमेशा देश की सेवा के लिए तैयार हूं इस दौरान उन्होंने अपने जवानों को भी प्रेरित किया और कहा के ये हौंसला और जज़्बा कभी कम नहीं होना चाहिए। सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट को अपने बीच से जाता देख काफी जवानों के चेहरों पर ये ग़म और दुःख साफ दिखाई दे रहा था, जाने से पहले अपने सीनियर अधिकारी को जवानों ने सलामी भी दी तथा एक ओपन गाड़ी में बैठाकर फूलमालाओं से स्वागत भी किया
*रिपोर्ट आरिफ खटाणा*
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment