बिना अनुमति के लगने वाले सोमवार और बुधवार के पैंठ बाजारों का आख़िर किसके संरक्षण में होता है संचालन
आख़िर कोई कार्यवाही क्यों नही होती अवैध पैंठ बाजार के संचालकों के खिलाफ
मुज़फ्फरनगर
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा साप्ताहिक मंगल बाजार को लगाने की अनुमति दी गई है जो हर मंगलवार को नगर के नुमाईश मैदान मे लगाया जाता है इसके अलावा नगर में कहीं भी साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा नही दी गई है बावजूद इसके नगर के नियाजुपुरा मे लगने वाला सोमवार के दिन का पैंठ बाजार आखिर किसके इशारे पर लगाया जाता है जिसमे दुकानदारों से जमकर वसूली की जाती है बताया जाता है कि सोमवार ही नही बुधवार को मिमलाना रोड पर भी साप्ताहिक पैंठ बाजार का संचालन किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियाजुपुरा मे करीब दो सालों से अवैध साप्ताहिक पैंठ बाजार लगाया जा रहा है जिसमे दुकानदारों से अवैध वसूली को लेकर कई पक्षों मे तकरार भी हो चुकी है इतना ही नहीं जानकार सूत्रों का यहाँ तक कहना है कि अवैध वसूली का यह विवाद स्थानीय पुलिस चौकी मे भी कई बार जा चुका है लेकिन सोमवार को नियाजुपुरा मे लगने वाला पैंठ बाजार हटाया नहीं जा सका बताया जाता है कि अगर जल्द ही क्षेत्र से इन अवैध पैंठ बाजारों को बंद नही किया जाता है तो अवैध वसूली और पैंठ बाजारों में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी कभी भी भयानक रूपधारण कर सकती है और बड़ा बबाल इन पैंठ बाजारों के कारण हो सकता है
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment