▪️बच्चों के प्रति लापरवाही ठीक नहीं माता-पिता बच्चों की गतिविधियों पर रखें ध्यान: पूर्व सभासद
▪️अचानक बच्चे के खोया-पाया की सूचना पर विदेश मे नौकरी कर रहा पिता भी हो गया परेशान,
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शाहबुद्दीनपुर रोड से सोमवार को एक बच्चा लगभग 03 वर्षीय हम्माद पुत्र आबिद उस समय लापता हो गया
जब परिजन साथ में खाना खा रहे थे बच्चा खाना खाते-खाते अचानक किसी तरह घर से बाहर निकल गया कुछ समय बीत जाने पर परिजनों को बच्चा याद आया तो उन्होंने उसको आस-पड़ोस में तलाशना शुरू किया लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका तो परिजनों ने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर बच्चे के हुलिये का हवाला देकर प्रचार कराया तथा क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली बच्चे का पिता आबिद साउदी अरब में नौकरी कर रहा है। कई घंटे बीतने पर परिजनों को किसी अनहोनी होने की आशंका सताने लगी जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के गुम होने की सूचना स्थानीय पुलिस दी उधर बच्चा भटकते हुए घूमते-फिरते न्याज़ुपुरा में जा पहुंचा कुछ लोग बच्चे को साथ लेकर उसका घर व माता-पिता की तलाश करने लगे बच्चा घर की बाबत बच्चा जिधर को हाथ करें वह लोग उधर ही उसके माता-पिता को तलाशना शुरू कर दे।बच्चे को लेकर उसका घर तलाशते हुए बाबू चौक तीस फुटा बिजली घर रोड स्थित खेल संसार एकेडमी में पहुंच गये जहां एकेडमी संचालक व सहयोगियों ने बच्चे के गुम होने की बाबत सुनकर इधर-उधर दूरभाष पर लोगों से संपर्क किया तो बच्चे के परिजनों का पता चला जिन्हें खेल संसार एकेडमी में बुलाकर उक्त बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया,जिसके बाद परिजनों ने बच्चे के मिलने पर राहत की सांस ली। वहीं पूर्व सभासद मौ0 बाबू ने उसके परिजनों को बच्चे की बाबत नसीहत किया कहा कि बच्चों के प्रति आपकी इतनी लापरवाही ठीक नहीं है। उन्होंने सभी माता-पिता से अपने बच्चों की सभी गतिविधियों पर ध्यान रखने की अपील की है, कहा कि हमारा प्रयास रहें हमें बच्चों के कारण मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment