कन्या पूजन कर भंडारे का आयोजन,सभी धर्मों के लोगों ने लिया सहभाग,
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार तहसील सदर क्षेत्र के न्याजुपुरा स्थित बाबू चौक,30 फुटा बिजली घर रोड पर धार्मिक श्रद्धा के साथ कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत 7 कन्याओं की पूजा-अर्चना के साथ हुई,
जिन्हें विधिवत रूप से प्रसाद अर्पित किया गया।कार्यक्रम के आयोजक ब्रज मोहन सैनी ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की सामुदायिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया,
जिसमें सभी धर्मों के लोग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण कर आयोजन को सफल बनाया।इस अवसर पर सुशील ठाकुर,पूर्व सभासद मौ0 बाबू,अकरम अंसारी,किरण पाल सैनी,नईम अंसारी,डॉ. गुलबहार, इस्लामुद्दीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सहयोग सराहनीय रहा।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment