कचहरी गेट पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको किया नमन,
कचहरी गेट पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको किया नमन,
हम सब का दायित्व है कि हम बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलकर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान दे,
मुज़फ्फरनगर।14 अप्रैल प्राप्त समाचार के अनुसार भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री अनिल कुमार एवं माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज कचहरी गेट पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी श्री अनिल कुमार ने कहा कि आज बड़ा ही गौरव का दिन है हम सब लोग यहां उपस्थित होकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मना रहे हैं उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब का कर्तव्य है की हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के बताएं रास्तों पर चले और देश के प्रति अपना योगदान दे।
इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जी ने कहा कि हम सब आज यहां एकत्र होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मना रहे हैं हम सब का दायित्व है कि हम बाबा साहब के बताएं रास्ते पर चलकर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान दे। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप,अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजन श्री गजेंद्र कुमार,नगर मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment