हनुमान जी की भक्ति से होता है समस्त संकटो का निवारण - अनिल गोयल
सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन। हनुमान जी के परम भक्तों में शुमार श्री अग्र केसरी महाकुटुंब अन्तर्राष्ट्रीय ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में परिवार सहित श्री अग्रसेन धाम कुंड़ली में हनुमान जी का अभिषेक कर उनको नमन किया। उन्होने बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के परमसेवक, कार्यसाधक भगवान हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है। कहा कि हनुमान जी के स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच व अनिष्टकारी शक्तियॉं दूर भाग जाती है। हनुमान जी को शक्ति, भक्ति और साहस का प्रतीक माना जाता है। बताया कि हनुमान जी की महिमा अनंत है। हनुमान जी अपने भक्तों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उनकी भगवान श्री राम के प्रति भक्ति अनुपम है और लोगो के लिए प्रेरणीय है। हनुमान जी की सच्चे मन से भक्ति, पूजा व उपासना करने वाले भक्तों के जीवन से सभी कष्ट दूर होते है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। कहा कि भक्तों की भक्ति में सच्चाई और समर्पण होना चाहिए जिससे भक्त हनुमानजी की कृपा प्राप्त कर सकें। अनिल गोयल ने कहा कि हनुमान जी की पूजा व भक्ति करने से जहॉ एक और मानसिक शांति मिलती है वहीं जीवन में सकारात्मकता भी आती है।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment