पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई, महिला शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई,
मुजफ्फरनगर। प्राप्त समाचार के अनुसार शासन के निर्देश पर सोमवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया।जनसुनवाई में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेकर उसका निष्पक्ष व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।इस दौरान महिला अपराधों से जुड़ी शिकायतें भी प्राप्त हुईं,जिन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए‘क्विक रिस्पॉंस टीम (महिला विंग)’ को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया।एसएसपी ने स्पष्ट किया कि जनता से सीधा संवाद स्थापित कर पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।जनसुनवाई के दौरान कई थाना क्षेत्रों से लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment