आल इंडिया शेख़ सिद्दीकी इत्तेहाद सोसाइटी के ईद मिलन कार्यक्रम में बिरादरी के सभी ज़िम्मेदारों ने होटल ग्रीन एप्पल में शिरकत की*
*शेख़ सिद्दीकी बिरादरी ने कराया ईद मिलन*
*आल इंडिया शेख़ सिद्दीकी इत्तेहाद सोसाइटी के ईद मिलन कार्यक्रम में बिरादरी के सभी ज़िम्मेदारों ने होटल ग्रीन एप्पल में शिरकत की*
ईद मिलन कार्यक्रम की सदारत हाजी जमील सिद्दीकी साहब ने और निज़ामत को गौहर सिद्दीकी साहब ने अपने अंदाज में बख़ूबी निभाया।
*आज की मीटिंग को कराने वाले अलीम सिद्दीकी, राहिल सिद्दीकी,गय्यूर सिद्दीकी, अकील अहमद,शहज़ाद सिद्दीकी एडवोकेट और नसीम सिद्दीकी पेशकार साहब की सभी ने सराहना की*
*ईद मिलन प्रोग्राम में सोसाइटी की तरफ से जहाँ जनपद मुज़फ्फरनगर के बिरादरी के पहले MBBS डॉक्टर समीर सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा वही उनकी बहन औऱ बिरादरी के अहम ज़िम्मेदार जनाब अकील अहमद साहब की बिटिया डॉक्टर नाज़िया सिद्दीकी को भी प्रशस्ति पत्र ज़िम्मेदारों के द्वारा दिया गया। प्रमुख समाजसेवी गौहर सिद्दीकी साहब की बिटिया डॉक्टर ज़ूबूर गुल को और पिछले 20 बरस से बिरादरी ओर कोम ए मिल्लत की ख़िदमत कर रहे डॉक्टर नौशाद सिद्दीकी साहब को भी तस्दीकी नामा देकर नवाज़ा गया।*
वही जनपद मुज़फ्फरनगर के लीगल सेल में बनाये गए वकील हज़रात में से इदरीस सिद्दीकी एडवोकेट, इश्तियाक सिद्दीकी एडवोकेट,जावेद सिद्दीकी एडवोकेट,गुफरान सिद्दीकी एडवोकेट,जावेद सिद्दीकी एडवोकेट (टैक्स)और जुनैद सिद्दीकी एडवोकेट,फैसल सिद्दीकी एडवोकेट को प्रशस्ति पत्र ज़िम्मेदारों द्वारा दिया गया।
*शहर मुज़फ्फरनगर के बनाये गये इलाक़ाई ज़िम्मेदारो को भी प्रशस्ति पत्र बिरादरी के ज़िम्मेदारों ने वितरित किये। जिसमे मुख्य रूप से हाजी सलीम सिद्दीकी, मज़ाहिर सिद्दीकी,फ़रहत सिद्दीकी, मुंशी लियाकत साहब,कफील सिद्दीकी,माजिद अली,फ़हीम सिद्दीकी,अय्यूब सिद्दीकी (केबिल वाले), अज़हर सिद्दीकी (नेता जी),साजिद सिद्दीकी (मलहुपुरा),साजिद सिद्दीकी (बाबू ग्लास),राहिल सिद्दीकी (ड्राई फ्रूट वाले), आसिफ़ सिद्दीकी (मेम्बर साहब), नईम सिद्दीकी मलहुपुरा के बेटे,फ़हीम सिद्दीकी,ज़मीर सिद्दीकी,फरीद सिद्दीकी,अनवर सिद्दीकी (सोनू), सुल्तान शानी,फरीद सिद्दीकी (मेम्बर साहब),साहिल सिद्दीकी रहे।*
ईद मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाजी राशिद सिद्दीकी साहब,शाहआलम सिद्दीकी साहब, अनीस सिद्दीकी साहब,सईद सिद्दीकी (प्रिंस टेलर), नदीम सिद्दीकी (सीमा साईकल),आकिब सिद्दीकी,अबुज़र सिद्दीकी,उमर और फ़ाइज़ मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment