Skip to main content

अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर जिले के ब्राह्मण समाज में दिखा गहरा आक्रोश, सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर इकाई के पदाधिकारियो ने किया मालवीय चौक पर विरोध प्रदर्शन, जल्द ही जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन*

*अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर जिले के ब्राह्मण समाज में दिखा गहरा आक्रोश, सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर इकाई के पदाधिकारियो ने किया मालवीय चौक पर विरोध प्रदर्शन, जल्द ही जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन*
अनुराग कश्यप (जो कि एक फिल्म डायरेक्टर है) के द्वारा की गई ब्राह्मणों के प्रति अभद्र, विवादित एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई है, जिसको लेकर पूरे देश में भारी आक्रोश है I इसी के संदर्भ में सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकरियो ने मालवीय चौक पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया I सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि अनुराग कश्यप द्वारा किसी भी जाति विशेष पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना अशोभनीय है I जिस बॉलीवुड के फिल्म जगत में अनुराग कश्यप ने नाम और शोहरत कमाई है, उस फिल्म जगत के पिता दादा साहब फालके भी एक ब्राह्मण ही थे I उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों ने न केवल आजादी के बाद बल्कि आजादी से पहले भी सर्व समाज के लिए लड़ाइयां लड़ी I चाणक्य चाहते तो खुद राजा बन सकते थे लेकिन उन्होंने चंद्रगुप्त मौर्य को राजा बनाया और खुद झोपड़ी में रहे I चरक संहिता लिखने वाले चरक, राजतरंगिणी लिखने वाले कल्हण, मालगुडी डेज लिखने वाले आर के नारायण सभी ब्राह्मण थे I चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे, राजगुरु, तात्या टोपे, महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृष्ण गोखले, पंडित मदन मोहन मालवीय, बाल गंगाधर तिलक सभी ब्राह्मण थे I इस देश के पहले परमवीर चक्र पाने वाले मेजर सोमनाथ शर्मा भी ब्राह्मण थे I इस देश में सबसे बड़ा चुनावी सुधार लाने वाले टी. एन सेशन भी ब्राह्मण थे I अब तक इस देश में 5 से ज्यादा चीफ जस्टिस ब्राह्मण रहे हैं I इस देश में अब तक 5 से ज्यादा राष्ट्रपति ब्राह्मण रहे हैं I इस देश में अब तक 5 से ज्यादा प्रधानमंत्री ब्राह्मण रहे हैं I परमवीर चक्र पाने वाले कैप्टन मनोज पांडे ब्राह्मण है I पंडित दीनदयाल उपाध्याय, लता मंगेशकर, तानसेन, गोस्वामी तुलसीदास, रानी लक्ष्मीबाई सभी ब्राह्मण थे I इस देश का राष्ट्रगान लिखने वाले रविंद्र नाथ टैगोर भी ब्राह्मण थे I नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय, पहले एशियाई और पहले गैर यूरोपीय व्यक्ति रवींद्रनाथ टैगोर ब्राह्मण ही थे I नोबेल पुरस्कार पाने वाले सर चंद्रशेखर वेंकट रमन एवं कैलाश सत्यार्थी सभी ब्राह्मण है I इन सभी नामो ने धर्म और जाति से बढ़कर काम किया एवं समाज को बेहतर बनाया I दलितों के उत्थान के लिए सबसे ज्यादा काम करने वाले भीम राव अंबेडकर की दूसरी पत्नी सविता अंबेडकर भी ब्राह्मण ही थी जिन्होंने बाद में बौद्ध धर्म को अपनाया था I भीमराव अंबेडकर के ब्राह्मण गुरु महादेव अंबेडकर ने ही भीमराव को सरनेम अंबेडकर दिया था I सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर उपाध्यक्ष हिमांशु कौशिक ने अनुराग कश्यप को इंगित करते हुए कहां की तुम्हारे जैसे हजारों नफरती खत्म हो जाएंगे लेकिन ब्राह्मणों की गौरवशाली गाथा एवं परंपरा खत्म नहीं होगी I ब्राह्मण भारतवर्ष का मस्तक है और इस चमकते हुए भगवा तिलक पर सिर्फ ब्राह्मणों को ही नहीं बल्कि चारों वर्णो को अभिमान है I सर्व ब्राह्मण महासभा के नगर कोषाध्यक्ष महादेव शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण केवल पूजा पाठ करने वाले ही नहीं रह गए हैं बल्कि आज के युवाओं और बुजुर्गों में जोश कूट-कूट कर भरा हुआ है I उन्होंने कहा कि माफी मांगने पर हो सकता है ब्राह्मण तुम्हें माफ कर देंगे लेकिन हिंदू समाज तुम जैसे अपराधियों को, सनातन देशद्रोहियों को, इसको तोड़ने एवं उसकी अखंडता को खंडित करने वाले वामपंथियों को माफ नहीं करेगा I सर्व ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियो एवं सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग करने एवं एफ आई आर दर्ज करने हेतु जल्द ही ज्ञापन दिया जाएगा I विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष महादेव शर्मा, नगर महामंत्री रजनीश वशिष्ट, हरिओम कौशिक, विशाल शर्मा, सभासद अमित शर्मा, सभासद हिमांशु कौशिक, अनुराग शर्मा, शैल गौतम, शुभम गौतम, सुबोध दीक्षित, योगेंद्र कुमार, अनिल वर्मा, एडवोकेट राहुल शर्मा, अनिल शर्मा, नवीन, नितिन इत्यादि ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे I

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*