विश्व मलेरिया दिवस अंतरास्ट्रीय ट्रस्ट ने जागरूकता अभियान चलाया डॉ हृदयेश कुमार
फरीदाबाद हरियाणा ,28 अप्रैल: तिरखा कॉलोनी बल्लबगढ़ के शिव मंदिर पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में मलेरिया जागरूकता अभियान चलाकर विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया इस अभियान में अनुभवी डाक्टरों द्वारा आधुनिक तरीके से समझाया गया जिसमें आशीर्वाद अस्पताल के डॉक्टर पंकज गुप्ता ने विशेष रूप से प्रकाश डाला जिसमें शिव शंकर राय और सुबोध कुमार शाह की टीम द्वारा पहले वितरित किए गए औषधीय मच्छरदानी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। इन प्रदर्शनों के बाद संवादात्मक चर्चाएँ हुईं, जिससे निवासियों ने सवाल पूछे और अंतर्दृष्टि साझा की, जिससे मलेरिया नियंत्रण के बारे में समुदाय की समझ बढ़ी l यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा और सामुदायिक कल्याण के लिए डॉ हृदयेश कुमार संस्थापक अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है। सुष्मिता भौमिक की टीम ने पिछले वर्ष स्वास्थ्य शिविरों, टीकाकरण पहल और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक लोगों तक पहुँच बनाई है।
फरीदाबाद में जहां पर गरीबी और अभाव का क्षेत्र है। यह क्षेत्र लंबे समय से नगण्य स्वास्थ्य ढांचे, कम जागरूकता और उच्च रोग बोझ के बोझ तले दबा हुआ है। दशकों से, मलेरिया एक लगातार खतरे के रूप में मंडराता रहा है, बुनियादी स्वच्छता की कमी के कारण इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं। हालाँकि, पिछले दो दशकों में यह कहानी बदल गई है - इसका श्रेय काफी हद तक इस क्षेत्र में अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट
के निरंतर प्रयासों को जाता है।
डॉ हृदयेश कुमार मानना है कि अच्छा स्वास्थ्य संपन्न समुदायों और सतत विकास का आधार है। हमारी प्रतिबद्धता स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने से कहीं आगे जाती है।
हम व्यापक आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं जो जमीनी स्तर पर व्यक्तियों को शिक्षित और सशक्त बनाते हैं। चाहे वह मलेरिया की रोकथाम हो, पोषण जागरूकता हो, या योग और कैंसर शिक्षा जैसी समग्र स्वास्थ्य पहल हो, हमारा लक्ष्य स्वस्थ जीवन शैली को सक्षम करके और स्वस्थ समुदायों का निर्माण करके स्थायी प्रभाव पैदा करना है।"
स्वास्थ्य, शिक्षा, सतत आजीविका, बुनियादी ढांचे और जमीनी स्तर के खेल और संस्कृति में समर्पित हस्तक्षेपों के माध्यम से स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।
स्थानीय अधिकारियों और सामुदायिक हितधारकों के साथ मिलकर काम करके, यह सुनिश्चित करते है कि उसके हस्तक्षेप से ठोस सामाजिक-आर्थिक प्रगति हो।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment