खेकड़ा चर्च में गुड फ्राइडे पर हुई प्रभु यीशु मसीह की अराधना
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। खेकड़ा कस्बे के विजयनगर स्थित सेंट पीटर्स चर्च में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक गुड फ्राइडे की अराधना की गई।
चर्च के पादरी मांगा मसीह के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के सात वचनों पर प्रकाश डाला गया। बताया कि गुड़ फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु मसीह को सलीब अर्थात क्रुस पर चढ़ाया गया था। प्रभु यीशु मसीह ने सलीब पर से सात वचनों को दिया था। इसके साथ ही चर्च में पवित्र ग्रन्थ बाईबिल के अनेक वचन पढे गए व अनेक गीतों द्वारा प्रभु यीशु मसीह की महिमा की गई। चर्च कार्यकारिणी द्वारा प्रार्थना आदि का प्रबन्ध किया गया था। इस अवसर पर सत्यपाल सिंह, जगमोहन कुमार, कर्नल सिंह, अमित कुमार, संजय, विरेन्द्र, बब्लू, विजेन्द्र पीटर, अमरीश, अनुज, शिवकुमार, घनश्याम, डाक्टर अनिल, विकास कुमार, सरीता, गीता, लक्ष्मी, सोनिया, सरबजीत, भबि, अमरेश, आऊषि, स्वाति, ललिता, प्रमोद, रिया, सरोज, शैलजा, प्रशान्त, अस्मीत आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment