यूनिक पब्लिक स्कूल बहेड़ी में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया वार्षिक परीक्षाफल परिणाम देख कर बच्चों और उनके पेरेंट्स के चेहरे खिले
यूनिक पब्लिक स्कूल बहेड़ी में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया l वार्षिक परीक्षाफल परिणाम देख कर देख कर बच्चों और उनके पेरेंट्स के चेहरे खिल गए
इस अवसर पर प्रिंसिपल मु. अरशद जलाल और वाईस प्रिंसिपल सामिया नाज़ और मुख्य अतिथि मु. नसीम त्यागी, मु. सरवर आलम, मास्टर मु. इसरार ने परीक्षाफल घोषित किया जिसमें बच्चों ने ख़ुशी अफसा ग्रुप ने सूरह फातेहा अरबी में पढ़ कर उर्दू और इंग्लिश में ट्रांसलेशन करके प्रोग्राम की शुरुआत की l कक्षा 8 में अफीफा शाहिद ने प्रथम स्थान, सोफिया शाहदाब ने द्वितीय स्थान और हिना जान मोहम्मद, अरमिस हासिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 7 में मौ. ज़ैद जाने आलम और शिफा जाने आलम ने प्रथम स्थान, सोफिया रियाज़ द्वितीय, सोफिया तासीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 6 में हसबा नफीस ने प्रथम स्थान, इंशा नदीम ने द्वितीय और शिफा नदीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 5 में शिफा फुरकान ने प्रथम स्थान, आरिश जाहिद, सुमय्या नौशाद ने द्वितीय और तसमिया मुकम्मिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 4 में शादान उम्मेद ने प्रथम स्थान, शाहनुमा शाह आलम, असब शाहबाज़ ने द्वितीय स्थान और साद इज़हार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 3 में अफीफा मारूफ ने प्रथम स्थान, लायबा मुस्तकीम और महक साजिद ने द्वितीय स्थान, आयशा शाहनवाज़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 2 में कामरान वाज़िद ने प्रथम स्थान, शिफा आरिफ ने द्वितीय स्थान, सारा जलाल पुत्री अरशद जलाल, ज़ैद सलीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l कक्षा 1 में इशफ़ शुएब, मिस्बाह राशिद ने प्रथम स्थान, बिलाल महताब, आमिर मुमताज़ आलम, अज़ीम सादिक ने द्वितीय स्थान, इलमा शहज़ाद, ताबिश आस मोहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, यू के जी में नमरा सादिक, इंशा औरंगजेब ने प्रथम स्थान, आहद इंतजार, आयरा सादिक ने द्वितीय स्थान, शिफा गुलज़ार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l एल के जी में ख़ुशी हफ़ीज़ू ने प्रथम स्थान, शिफा आज़ाद, आहद अंसार ने द्वितीय, नर्सरी में शिफा मोहसीन ने प्रथम स्थान, इनायत नदीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
इसी बीच बच्चों अपनी कलाकारी और प्रस्तुति के माध्यम से बेरोजगारी, करप्शन, सोशल मिडिया के दुषप्रभाव, हास्य नाटक आदि के द्वारा सबका मनोरंजन करा कर मन मोह लिया l मुख्य अतिथि नसीम त्यागी और सरवर आलम ने बच्चों की और स्कूल स्टाफ की सराहना करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित किया l इस मौके पर प्रिंसिपल मु. अरशद जलाल, वाईस प्रिंसिपल सामिया नाज़, पी टी आई नासिर अली, एक्टिविटी टीचर सोफिया त्यागी, अर्शी अंसारी, माहिन अंसारी, आरजू मलिक, मरयम कज़मी, नाज़मा त्यागी, गुलफ्शा त्यागी, सबिया रानी, मुस्कान त्यागी, इशरत त्यागी, अलीशा मलिक, हाफिज मोइन त्यागी, हाफिज शाहनवाज़ त्यागी, मास्टर इसरार आदि सभी टीचर्स मौजूद रहे l
Comments
Post a Comment