बोर्डर की सुरक्षा में जुटे जवानों को दें प्राथमिकता नाजिम बाजी राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश
नाजिम बाजी ने कहा आज हम एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगें, जो हर भारतीय को जोड़ने वाला है मैं नाजिम बाजी राष्ट्रीय किन्नर संघ संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष, देशवासियों से एक विनम्र अपील की है जब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, हमारे वीर जवान पूरी तत्परता से सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। इस समय, बहुत से फौजी अपनी छुट्टियों के बाद वापस अपने बटालियनों में जा रहे हैं। उनके टिकिट कन्फर्म करे, लेकिन कुछ उनके लिए यात्रा करने में कठिनाई भी हो सकती है
मैं आम जनता से यह अनुरोध करती हूं कि यदि आप किसी फौजी भाई को सार्वजनिक परिवहन, जैसे कि ट्रेनों में देखे, तो कृपया उन्हें प्राथमिकता दें उनका जाना बहुत जरूरी है, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे बिना किसी रुकावट के अपने कर्तव्यों की तरफ लौट सकें राष्ट्रीय किन्नर संघ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता वर्मा ने भी कहा यह समय है जब हम सब मिलकर अपने जवानों का समर्थन करें और उनकी यात्रा को सुगम बनाने का हर संभव प्रयास करें। हमें अपने फौजियों के प्रति समर्पित होना चाहिए, क्योंकि वे हमारी सुरक्षा का ख़्याल रख रहे हैं
राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी एवं प्रदेश अध्यक्ष संगीता वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से फौजी भाईयों के लिए अपील की जिनको एमरजेंसी मे ट्रैन से जाना पड़ रहा फौजी भाईयों को हम आम जनता से अपील करते है की जिस भी फौजी भाई जी टिकट कन्फर्म नहीं हो पायी है उन्हें ट्रैन मे आम जनता सीट दे दे ताकि वे अपने गंत्व स्थान पर ठीक पहुंच कर ड्यूटी पर बिना थके जाये
निवेदक
नाजिम बाजी
राष्ट्रीय किन्नर संघ
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment