संयुक्त पत्रकार महासभा ने किया खतौली में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन और सम्मान समारोह
संयुक्त पत्रकार महासभा के तत्वाधान हुआ आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह
पत्रकार सामाजिक और राजनैतिक हस्तियां रही मौजूद
मुख्य चिकित्साधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल
मुजफ्फरनगर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज संयुक्त पत्रकार महासभा के तत्वाधान में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर खतौली के अम्बा पैलेस में पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया
कार्यक्रम में दूर दराज से आए सैकड़ो पत्रकार समाज सेवी राजनैतिक हस्तियों सहित शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी आकर्षण का केंद्र बनी रही कार्यक्रम में दर्जनों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार सच्चाई का आईना होता है और मजलूमों पीड़ितों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के साथ सरकार का संदेश भी आम जन तक पहुंचाने का काम करता है उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी भारतीय किसान मज़दूर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह आलम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसान मज़दूर मंच पत्रकारों की हर समस्या में 24 घंटे पत्रकारों के साथ खड़ा है
इस अवसर पर खतौली पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि पत्रकार रात दिन बड़ी मेहनत और लगन से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि खबर को खबर ही रहने दें सनसनी न बनाए
किसान नेता डॉ अरशद ने मंच के माध्यम से सरकार से पत्रकार आयोग ओर पत्रकारों के लिए पत्रकार कॉलोनी बनाने की मांग की तो वहीं मुजफ्फरनगर समाचार समाचार पत्र के संपादक डॉ शाहनवाज खान ने पत्रकार उत्पीड़न को लेकर कहा कि बिना जांच किए ही पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे चिंता का विषय है उन्होंने पत्रकारों के एक सूत्र में बंधकर कार्य करने पर बल दिया राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी किन्नर ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार रात दिन धूप में गर्मी में सर्दी में अपनी खबर इकठ्ठी करते है और जन जन की आवाज सरकार तक पहुंचाने का काम करते हैं ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकारों को सलाम जो लगन और सच्चाई के साथ जन जन की आवाज बन चुके है नाजिम बाजी ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी
इस मौके पर राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने कहा कि पत्रकार समाज का वो आईना है जो समाज और देश को नई दिशा देने का काम करता है इस अवसर पर ए डी जी मेरठ जोन द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश भी मंच से पढ़ा गया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रिन्स नाइक, डा० संजय, हिमांशु ठाकुर, कंवरपाल सिंह, रामअवतार राणा, रोहित कुमार, सतेन्द्र, शिवपाल, राहुल राठोर, रविन्द्र, अनुज, वंश कुमार,दिपांशू, साबिर, वकील, वसीम, जुल्फुकार राणा,आदेश सैनी मोहित कल्याणी संजय कुमार इश्तकार राणा, परविन्द्र, शुभम अग्रवाल, राजेन्द्र सेनी, रोहित दिलावर, कृष्ण कुमार, अनुष्का, शाहरुख राणा, दिपांशु, रुख, इकरार राणा ,मनोज कुमार, शनि सूद, रिंकू सिंह, मोनू कुमार सचिन त्यागी सुधीर शर्मा इंस्पेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव इंस्पेक्टर शीबा खान पंडि सतीश शर्मा वैभव वर्मा आदेश कुमारशेखर अक्षित पंडित अनिल भट्ट नितिन शर्मा सचिन सैनी मुहम्मद असलम सफीक राजपूत शहजाद
राशिद अली एडवोकेट समीम अहमद रुकशित डॉ उस्मान महताब आलम अज़ीज़ अहमद परवेज इस्तखार पुनित गोयल हिमांशी गोयल जाहिदा खान रिदा खान आदि मुख्य रूप से शामिल हुए
Comments
Post a Comment