राजमाता अहिल्याबाई के सिद्धांतों से आज भी धनगर समाज इतिहास लिखेगा > सत्येंद्र धनकर ॥
(शाहपुर ) मुजफ्फरनगर में कल्पना इंटर कॉलेज के प्रांगण में राजमाता अहिल्याबाई की 300 वीं जयंती शिक्षा समर्पित बड़ी धूमधाम से सभी समाज के हजारों छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके मनाई गई जिसकी पहल वरिष्ठ सपा नेता सतेंद्र पाल ने करीब दो महीने से बुढ़ाना विधानसभा के प्रत्येक गांव में धनगर समाज के साथ-साथ दलित मुस्लिम जाट गुर्जर जोगी कश्यप पिछड़ा वर्ग तथा स्वर्ण समाज में जाकर की । समाजवादी पार्टी से मुख्य अतिथि डॉ राहुल भारती (राष्ट्रीय अध्यक्ष एससी एसटी ) सपा के पूर्व सांसद फजलु रहमान जिला अध्यक्ष सपा जिया चौधरी कर्पूरी ठाकुर (शोध संस्थान ) सपा नेता राकेश वर्मा , इलम सिंह गुर्जर , रविन्द्र प्रधान (प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग ) सोमपाल भाटी जसवीर वाल्मीकि सरिता धनगर ,गोल्डी अहलावत प्रदीप धनगर नए सभा में अपने विचार रखें ।
750 छात्र-छात्राओं सहारनपुर से वंश जोगी कक्षा 10 में प्रथम अक्षत जोगी मुजफ्फरनगर से दिशा प्रजापति एवं समस्त समाज से 750 छात्र-छात्राएं पुण्य श्लोक राजमाता अहिल्याबाई को 300 भी जयंती पर सम्मान समारोह किया गया इसके अलावा पत्रकार बंधुगण होनहार खिलाड़ी समाजसेवीयो को सपा नेता सतेंद्र पाल के अथक प्रयास से मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।धनगर समाज के हितों की और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिया चौधरी जिला अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव 2017 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर पूरा करने का वादा किया ।जिया चौधरी ने कहा कि जिला कमेटी की ओर से विधानसभा का टिकट धनगर समाज के सपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र पाल को दिलाने की हिमायत की जाएगी ऐसे समाजसेवी पर पिछड़ा अति पिछड़ा समाज को गर्व करने की जरूरत है पूर्व सांसद फजलु रहमान ने धनगर समाज को आशवस्त किया कि आपके समाज का राजनीतिक सुधार समाजवादी सरकार में होने जा रहा है सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पी डी ए की भूमिका को एवं मान लिया है आज पूरे देश में पाल कुम्हार ,कश्यप , सैनी जोगी , धनगर ,तेली नाई आदि जातियों को झूठे वादे करके समर्थन लेकर डबल इंजन की सरकार बनाई है डॉ० राहुल भारती ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई के वंशजों ने आज जगह-जगह भव्य विशाल कार्यक्रम कर एकजूटता दिखाई है मानव देश में भी आज माता अहिल्याबाई हर पिछले समाज में विराजमान हो गई है अहिल्याबाई के सिद्धांत पर चलकर आज भी इतिहास लिखने का कार्य धनगर समाज कर रहा है
इस सम्मान समारोह में हजारों की भीड़ ने आज दिखा दिया है कि सत्येंद्रपाल की समाज सेवा से राजमाता अहिल्याबाई की 300 वी जयंती पर विधान सभा बुढाना में इतिहास लिखने का कार्य किया है समारोह में संचालन एडवोकेट रवि धनगर पुष्पेंद्र बालियान एवं अध्यक्षता नकली सिंह धनगर ने की अणेश निरवाल , सचिन जाटव साहेब अंसारी , जावेद जोगी रामपाल धनगर , मास्टर ब्रह्मपाल जोगी जावेद जोगी , विक्की देशवाल जितेंद्र कश्यप मासूम अली सलीम कुरैशी ,सहित धनगर समाज के हजारों दूर दराज गांव देहात से ट्रैक्टर एवं बसो की भीड़ द्वारा नेतागण समाजसेवी मातृशक्ति बच्चे बुजुर्ग उपस्थित रहे ।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment