Skip to main content

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति कार्यक्रम में बिखेरी सामाजिक सेवा की चमक*

*ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति कार्यक्रम में बिखेरी सामाजिक सेवा की चमक*
*मुज़फ्फरनगर* ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने एक बार फिर सामाजिक सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति में मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में एक भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन निगार मैडम ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एडवोकेट मनेश गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। संस्था सचिव एम. शाहवेज़ ने ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के उद्देश्यों और स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश के समाज सेवा के प्रेरक जीवन पर प्रकाश डाला, जिसने उपस्थित लोगों में सेवा भाव को और प्रबल किया।
*सामाजिक योगदान के लिए सम्मान* कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को “सोमांश प्रकाश स्मृति सम्मान” से नवाज़ा गया। सम्मानित व्यक्तियों में आचार्य होतीलाल शर्मा (निस्वार्थ समाज सेवा), शालू सैनी (लावारिस शवों का अंतिम संस्कार), ज़ीनत चौधरी (महिला सशक्तिकरण), भारत सिंघल और सैयद मोहम्मद अनस (वंचित बच्चों की शिक्षा), मोहम्मद शहज़ाद (उर्दू भाषा का उत्थान), आशु राणा (पशु कल्याण), और उस्मान मेहंदी (महिलाओं के अधिकार और लड़कियों की शिक्षा) शामिल रहे। इन व्यक्तियों के कार्य समाज के लिए एक मिसाल हैं और ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इन्हें सम्मानित करना उनकी प्रेरणादायी यात्रा को और प्रोत्साहित करता है। *शिक्षा और सहायता के लिए पहल* संस्था अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने अनुशा (पुत्री इनाम इलाही) को एक वर्ष की छात्रवृत्ति और खुजेड़ा निवासी आरिफ को बैटरी साइकिल भेंट की, जिससे शिक्षा और गतिशीलता के क्षेत्र में जरूरतमंदों का सहयोग करने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त, यूपी बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को “सोमांश प्रकाश मेधावी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। सम्मानित स्कूलों में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज (जडोदा), एमडीएस विद्या मंदिर (मंसूरपुर), यूनिक इंटर कॉलेज (खामपुर), नवाब अज़मत गर्ल्स इंटर कॉलेज, चिल्ड्रन हैप्पी होम, मौलाना मोहम्मद अली जोहर हाई स्कूल, गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, और ज़ैनबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज शामिल रहे। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह प्रयास समाज में शिक्षा, समानता, और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का एक अनुकरणीय उदाहरण है। संस्था न केवल समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है, बल्कि समाजसेवियों और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर एक सकारात्मक बदलाव की नींव रख रही है। डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी के नेतृत्व में संस्था ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में जो पहल की है, वह समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा का स्रोत है। कार्यक्रम में अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। अंत में, फैज़ुर रहमान ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का हृदय से आभार जताया। साबरा शेख, नुसरत कमाल, मोहम्मद फैसल सैफी, और फरीद के विशेष योगदान ने इस कार्यक्रम को यादगार और सफल बनाया। ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह आयोजन न केवल बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को जीवंत करता है, बल्कि समाज में सेवा और समर्पण की भावना को भी प्रज्वलित करता है। यह संस्था सही मायनों में समाज के लिए एक दीपक की तरह है, जो अपने कार्यों से हर ओर रोशनी फैला रही है।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*