*समाजवादी पार्टी ने अहमदाबाद प्लेन क्रेश मृतकों को दी श्रद्धांजलि*
*मासिक बैठक में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई*
अहमदाबाद में देश को स्तब्ध करने वाली प्लेन क्रेश घटना में 300 से अधिक मृतकों के प्रति समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गहरी संवेदना के साथ शोक व्यक्त करते हुए 3 दिन तक सभी कार्यक्रम रद्द करने के संदेश के बाद समाजवादी पार्टी की पूर्व से तय मासिक बैठक में केवल मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने अहमदाबाद प्लेन क्रेश में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सभी देशवासी 300 से अधिक मृतकों से शोक में है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनको इस असहनीय दुख को सहने की ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की।
समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने इस दुखद घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हाथरस जसवीर वाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष आमिर कासिम एडवोकेट सुरेशपाल प्रजापति अंकित शर्मा धर्मेंद्र सिंह नीटू जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,चौधरी यशपाल सिंह, चौधरी अजय कुमार,तहसीन मंसूरी समाजवादी यूवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सतीश गुर्जर यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा सपा नेत्री दीप्ति पाल विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा,सतबीर त्यागी,अकरम खान,सपा नेता सत्येंद्र पाल,सचिन पाल, रमेश चंद शर्मा,डॉ इसरार अल्वी, सुमित पंवार बारी, कृष्णपाल सिंह पाल प्रधान समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हिमानी सिंह,इमलाक प्रधान, पंकज सैनी, जोगिंदर सैनी रजनीश यादव सरदार गुलजार सिंह प्रधान बालमुकुंद ग्रेड,हनीफ इदरीसी, श्याम सुंदर, सरदार सुखजीत सिंह,अभिषेक त्यागी डॉक्टर अली शेर अंसारी,अनेश निर्वाल, जाउल चौधरी हाजी इकबाल, हाजी गुफरान,सलीम कुरैशी, दुर्गेश पाल, जॉनी अरोड़ा,राव नफीस, विशाल शर्मा, डॉ हनी समाहत,शादाब राणा, सत्यपाल जाटव, गजेंद्र प्रधान, नवाब इम्तियाज, मोहम्मद मेहंदी,राशिद जैदी,अंजार अब्बासी नीरज कुमार गुप्ता, चौधरी मेहरबान, फरीद अहमद, मोनू खेड़ी,प्रदीप डबास जितेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment