मुज़फ़्फ़रनगर जिला कॉपरेटिव बैंक के कैशियर का विदाई समारोह सम्पन्न शिव चौक शाखा के प्रबंधक प्रवीण पांडे ने दी हर्षोल्लास के साथ विदाई
*मुज़फ़्फ़रनगर जिला कॉपरेटिव बैंक के कैशियर का विदाई समारोह सम्पन्न*
*शिव चौक शाखा के प्रबंधक प्रवीण पांडे ने दी हर्षोल्लास के साथ विदाई*
मुज़फ्फरनगर। जिला कॉपरेटिव बैंक के कैशियर जितेंद्र कुमार के रिटायरमेंट पर शिव चौक शाखा प्रबंधक प्रवीण पांडे के नेतृत्व में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
बैंक मैनेजर समेत बैंक के सभी क्लर्क व कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ विदाई दी।
मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य शाखा प्रबंधक संदीप कुमार रहे।
शिव चौक बैंक मैनेजर प्रवीण पांडेय ने बताया कि जितेंद्र कुमार बैंक में कैशियर के रूप में पिछले 30 वर्षो से सेवा दे रहे है, जिनका व्यवहार बहुत ही सरल और नरम रहा है।
मैन ब्रांच के मैनेजर संदीप कुमार ने कहा कि यहां से पहले जितेंद्र कुमार हमारी ब्रांच में काफी वर्षो से सेवा देते आ रहे थे, जो अपने काम के प्रति बहुत ही ईमानदार और मेहनती रहे है।
सेवानिवृत्त हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मुझे मुज़फ्फरनगर जिला कॉपरेटिव बैंक में 30 वर्षो तक सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज सेवानिवृत्त हुआ हूँ, ये मेरा परिवार है, अपनो के बीच से जाने का दुख है। मुख्य शाखा प्रबंधक संदीप कुमार व शिव चौक शाखा प्रबंधक प्रवीण पांडेय का व्यवहार जनता के लिए ही नही बल्कि कर्मचारियों के साथ भी बहुत ही अच्छा है। दोनो की सपोर्टिव भूमिका रहती है।
बैंक प्रबन्धको समेत सभी बैंक कर्मचारियों ने अपने साथी जितेंद्र कुमार को उपहार भेट किया तथा बुक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शाहपुर शाखा प्रबंधक अजित सिंह, बैंक कर्मचारी दीपक कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार रामपुरम, योगेंद्र सिंह, ममता अवस्थी, निधि पटवा, सतीश सैनी एवं नजाकत हसन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment