पुरानी वीडियो वायरल प्रकरण में किन्नर समाज ने दिया ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदनाम करने की की जा रही है कोशिश एक गोली नाम का लड़का जो बसेड़ा मे रहता है जिसने अपना लिंग परिवर्तन करवाया और एक वीडियो जो सरताज अहमद पत्रकार की पत्नी की है जो लगभग 2 साल पुरानी है और जबरदस्ती नाजिम बाजी किन्नर जो राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष है जिन को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है कुछ पत्रकार भी उससे मिले है हम चाहते है की इन व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाये राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी के पक्ष में उत्तरा मुजफ्फरनगर का पूरा किन्नर समाज और कहां की नाजिम बाजी को जो बदनाम करने में लगा हुआ है उसके खिलाफ प्रशासन को जल्दी कोई बड़ा एक्शन लेना चाहिए ।
पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है राष्ट्रीय किन्नर संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी को बदनाम किया जा रहा है । राष्ट्रीय किन्नर संघ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता वर्मा ने कहा कि नाजिम बाजी को बदनाम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजिम बाजी के खिलाफ कोई अगर गलत टिप्पणी करेगा तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे
राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर ने आज मुजफ्फरनगर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा है।
जिसमें मौजूद रहे
रिया किन्नर संगीता वर्मा मुस्कान किन्नर कोमल उर्फ बननी
सैकड़ो किन्नर मौजूद रहे
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार
भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...
Comments
Post a Comment