बोर्डर की सुरक्षा में जुटे जवानों को दें प्राथमिकता नाजिम बाजी राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश नाजिम बाजी ने कहा आज हम एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेंगें, जो हर भारतीय को जोड़ने वाला है मैं नाजिम बाजी राष्ट्रीय किन्नर संघ संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष, देशवासियों से एक विनम्र अपील की है जब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है, हमारे वीर जवान पूरी तत्परता से सीमा पर हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं। इस समय, बहुत से फौजी अपनी छुट्टियों के बाद वापस अपने बटालियनों में जा रहे हैं। उनके टिकिट कन्फर्म करे, लेकिन कुछ उनके लिए यात्रा करने में कठिनाई भी हो सकती है मैं आम जनता से यह अनुरोध करती हूं कि यदि आप किसी फौजी भाई को सार्वजनिक परिवहन, जैसे कि ट्रेनों में देखे, तो कृपया उन्हें प्राथमिकता दें उनका जाना बहुत जरूरी है, और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे बिना किसी रुकावट के अपने कर्तव्यों की तरफ लौट सकें राष्ट्रीय किन्नर संघ की प्रदेश अध्यक्ष संगीता वर्मा ने भी कहा यह समय है जब हम सब मिलकर अपने जवानों का समर्थन करें और उनकी यात्रा को सुगम बनाने का हर संभव प्रयास करें। हमें अपने फौजियों के प्...