कांवड़ यात्रा की ऐतिहासिक सफलता पर प्रशासन को संयुक्त पत्रकार महासभा का सम्मान, पुलिस प्रशासन की सेवा भावनात्मक भूमिका की चारों ओर सराहना
कांवड़ यात्रा की ऐतिहासिक सफलता पर प्रशासन को संयुक्त पत्रकार महासभा का सम्मान, पुलिस प्रशासन की सेवा भावनात्मक भूमिका की चारों ओर सराहना मुज़फ्फरनगर, 25 जुलाई: देशभर में प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा इस बार भी पूरे श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ संपन्न हुई। इस विशाल आयोजन को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन और पुलिस बल की भूमिका अभूतपूर्व रही। इसी क्रम में संयुक्त पत्रकार महासभा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद की अगुवाई में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य चिकित्साधिकारी और सीओ सिटी को विशेष शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया प्रशासन और पुलिस की कुशल रणनीति से कांवड़ यात्रा बनी एक मिसाल इस वर्ष लाखों कांवड़ियों की भागीदारी ने जहां प्रशासन के सामने एक चुनौती खड़ी की, वहीं पुलिस-प्रशासन ने उस चुनौती को अपनी सेवा भावना, सतर्कता और सामंजस्य से एक अवसर में बदल दिया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती मेडिकल कैंप, यातायात नियंत्रण, महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना हर स्तर पर शानदार प्रबंधन देखने को मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद ने कहा, "...