20 अगस्त को धूमधाम से बनाया जाएगा संयुक्त पत्रकार महासभा का स्थापना दिवस मुजफ्फरनगर 20 अगस्त को धूमधाम से मनेगा संयुक्त पत्रकार महासभा का स्थापना दिवस, संगठन विस्तार को लेकर राष्ट्रीय कार्यालय में हुआ शक्ति प्रदर्शन मुजफ्फरनगर में हुई अहम बैठक, कई पत्रकारों को जिम्मेदारी सौंप संगठन को दी नई धार — सहारनपुर से मुजफ्फरनगर तक दिखी एकजुटता की मिसाल मुजफ्फरनगर देशभर में पत्रकार हितों की बुलंद आवाज़ बन चुकी संयुक्त पत्रकार महासभा का वार्षिक स्थापना दिवस इस बार 20 अगस्त 2025 को भव्यता और ऐतिहासिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस आयोजन को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं। रविवार को राष्ट्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर में संगठन के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की गई और संगठन विस्तार के तहत कई नये चेहरों को नेतृत्व में शामिल किया गया बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों, जिला व मंडल स्तरीय प्रतिनिधियों तथा संगठन के अनुभवी पत्रकारों ने भाग लिया। चर्चा का केंद्र बिंदु आगामी स्थापना दिवस को एकता, सम्मान और पत्रकार सुरक्षा के प्रतीक के रूप...